Jahaan Mile Dharti Aakash

जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश
वहाँ से कोई मुझे पुकारे
करे इशारे, हो, हो, हो, हो

जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश

कौन है इतनी दूर, किया है जिसने वहाँ बसेरा
कौन है इतनी दूर, किया है जिसने वहाँ बसेरा
जान है ना पहचान, मगर दिल खींच रही है मेरा
क्या ऐसा भी हो सकता है?

जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश

भूली-भटकी इक बदली है, या एक आवारा सपना?
भूली-भटकी इक बदली है, या एक आवारा सपना?
मैं भी उसे अपना समझूँ और वो भी मुझे समझे अपना
क्या ऐसा भी हो सकता है?

जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश
वहाँ से कोई मुझे पुकारे
करे इशारे, हो, हो, हो, हो

जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Rajinder Krishnan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link