Vo The Bhimrao

आओ सुनाऊँ तुम्हे ऐसी कहानी (ऐसी कहानी)
कर लो याद इसे अपनी ज़बानी (अपनी ज़बानी)
आओ सुनाऊँ तुम्हे ऐसी कहानी
कर लो याद इसे अपनी ज़बानी

तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार
(तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार)
(वो थे Bhimrao, Bhimrao)
(वो थे Bhimrao, Bhimrao)

अँधेरो से तूने ढूँढा उजाला
अँधेरो से तूने ढूँढा उजाला
आँधी बुझा ना सकी तू ऐसी ज्वाला
आँधी बुझा ना सकी तू ऐसी ज्वाला

बल शक्ति काया से
मन शक्ति साहस से
कैसे निकला बाने ज्ञान की धारा (धारा...)

तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार
तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार
(वो थे Bhimrao, Bhimrao)
(वो थे Bhimrao, Bhimrao)

(भारत रतन, भारत के रतन)
Bhimrao (भारत रतन, भारत के रतन)

मन का संदेश, जाना विदेश
कई थी कठिनईयाँ, पैसा ना शेष
शिक्षा बिना कुछ ना संभव यहाँ (यहाँ)
शिक्षा बिना कुछ ना संभव यहाँ

मन का संदेश, जाना विदेश
कई थी कठिनाईयाँ, पैसा ना शेष (पैसा ना शेष)
प्रण किया, प्रण किया
(प्रण किया) प्रण किया

भारत माँ के पुत्र की (वो ललकार)
भारत माँ के पुत्र की वो ललकार (ललकार)

तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार
तूफ़ानों को चीरती हुई एक तलवार
(वो थे Bhimrao, Bhimrao)

(भारत रतन, भारत के रतन)
Bhimrao (भारत रतन, भारत के रतन)
(Bhimrao, Bhimrao)



Credits
Writer(s): Rajesh Fattesing Dhabre
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link