Akhiyan Lada Jaa (With Rhythm)

यूँ ही नहीं ये दिल किसी पे आता है
रिश्ता नहीं बेवजह यूँ ही जुड़ जाता है

अखियाँ लड़ा जा, बाँहों में आजा
ये पल चुरा जा, मुझमें समाँ जा
यूँ ही नहीं ये दिल किसी पे आता है
हाँ, रिश्ता नहीं बेवजह यूँ ही जुड़ जाता है

अखियाँ लड़ा जा, बाँहों में आजा
ये पल चुरा जा, मुझमें समाँ जा
ये दिल ले जा, सनम

अखियाँ लड़ा जा (हो-ओ), बाँहों में आजा (हो-ओ)
ये पल चुरा जा (हो-ओ), मुझमें समाँ जा (हो-ओ)
ये दिल ले जा, सनम

पहलू में समेट के चहरे पे ज़ुल्फ़ें बिखरा दूँ
मैं जिस्म की खुशबू से साँसों की बगिया महका दूँ
छू के तुझे जानम, आजा ज़रा बहका दूँ
देखा ना हो तूने वो रंग छलका दूँ

अखियाँ लड़ा जा (Hmm), बाँहों में आजा (हाँ)
ये पल चुरा जा (Hmm), मुझमें समाँ जा (Hmm)
ये दिल ले जा, सनम

कभी-कभी तो ऐसा रुमानी मौसम आता है
मज़ा ना ले जो इसका बाद में वो पछताता है
ये दिलनशीं आलम बड़ा तड़पाता है
ये प्यार का धागा क़रीब लाता है

अखियाँ लड़ा जा (Hmm), बाँहों में आजा (हाँ)
ये पल चुरा जा (Hm), मुझमें समाँ जा (Hm)
ये दिल ले जा, सनम

अखियाँ लड़ा जा (हाए), बाँहों में आजा (Hmm)
ये पल चुरा जा, मुझमें समाँ जा
अखियाँ लड़ा जा (Hmm), बाँहों में आजा (हाँ)
ये पल चुरा जा (Hmm), मुझमें समाँ जा



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link