Ho Nahi Sakta

क्या हुआ? वो तो, वो तो...
Cute है ना? अरे, पहलवान है
पर तुम से प्यार करती है, हो नहीं सकता
और तुम्हें भी उस से प्यार करना चाहिए, हो नहीं सकता
वो तुम्हें पकड़ने यही आ रही है, ये हो नहीं सकता
होने को तो कुछ भी हो सकता है, मेरे श्याम

हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

किसी के इश्क़ में ख़ुद को मिटा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

किसी की याद में नींदें उड़ा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

मेरे ख़ाबों में जो लड़की है
सचमुच हो नहीं सकती
मेरे ख़ाबों में जो लड़की है
सचमुच हो नहीं सकती

किसी को भी मैं ख़ाबों में बसा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

इस दिल के काग़ज़ पे ख़ाबों के रंगों से
झलकी जो तस्वीर है
होंठों में कलियाँ हैं, आँखों में सागर है
ज़ुल्फ़ों में ज़ंजीर है

दिलनशीं है वो, वो नाज़नीं
सारी दुनिया में सब से हसीं

जो है तस्वीर इस दिल में
कहीं वो मिल नहीं सकती
जो है तस्वीर इस दिल में
कहीं वो मिल नहीं सकती

और उसके बिन कहीं दिल मैं लगा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

किसी के इश्क़ में ख़ुद को मिटा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

सपनों के दर्पण में, पलकों की चिलमन में
मेरे मन में रहती है जो
रंगत है, ख़ुशबू है, नग़्मा है, जादू है
क्या कहना, कैसी है वो

मेरे ख़ाबों की मूरत है वो
क्या कहे, कैसी सूरत है वो

जिसे दिल ढूँढे दुनिया में
कहीं हो ही नहीं सकती
जिसे दिल ढूँढे दुनिया में
कहीं हो ही नहीं सकती

तो फिर ये दिल की दुनिया मैं सजा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

मेरे ख़ाबों में जो लड़की है
सचमुच हो नहीं सकती
मेरे ख़ाबों में जो लड़की है
सचमुच हो नहीं सकती

किसी को भी मैं ख़ाबों में बसा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता



Credits
Writer(s): Anu Malik, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link