Aur Bhala Kya Maangu Main Rab Se

और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला

सब कुछ पा लिया एक तुझे पा के
बेचैन दिल को क़रार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला
हो, मुझे तेरा प्यार मिला

अपनी वफ़ाओं का गुल खिला है, जानम
कितना हसीन ये सिलसिला है, जानम
तेरे लिए ही जीवन मिला है, जानम
दिल की दुआओं का ये सिला है, जानम

ओ, जन्मों मैंने माँगीं मुरादें
तब ऐसा दिलदार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला
ओ, मुझे तेरा प्यार मिला

तेरे क़दम ज़मीं पे पड़ें ना, साथी
मैं दिल बिछा दूँ, काँटे गड़ें ना, साथी
करते रहोगे, साथी, जो प्यार ऐसे
मुझको लगेंगे काँटे भी फूल जैसे

हो, तू जो गई इन राहों से होके
पतझड़ भी गुलज़ार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला
हो, मुझे तेरा प्यार मिला

चाहा तुझे ही, मैंने की तेरी पूजा
तेरे सिवा ना मेरा ख़ुदा है दूजा
हो, तेरा ही नाम लेके मुझे है जीना
होंगे जुदा, ओ, साथी, मेरे कभी ना

ओ, तू जो मिला तो ऐसा लगा
कि सपनों का संसार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला

सब कुछ पा लिया एक तुझे पा के
बेचैन दिल को क़रार मिला
और भला क्या माँगूँ मैं रब से?
मुझे तेरा प्यार मिला

हो, मुझे तेरा प्यार मिला
ओ, मुझे तेरा प्यार मिला



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link