Zulmi Saiyan Thanedaar

ज़ुल्मी सैयाँ थानेदार दे तो मुझे एक बार
ज़ुल्मी सैयाँ थानेदार दे तो मुझे एक बार
ऐसे कहाँ जाता है? करले ज़रा, करले प्यार
दिल में चुभी सूई, ऊई, माँ, ऊई, दिल ना कर बेक़रार
दिल में चुभी सूई, ऊई, माँ, ऊई, दिल ना कर बेक़रार

ज़ुल्मी सैयाँ थानेदार दे तो मुझे एक बार
ऐसे कहाँ जाता है? करले ज़रा, करले प्यार
दिल में चुभी सूई, ऊई, माँ, ऊई, दिल ना कर बेक़रार
दिल में चुभी सूई, ऊई, माँ, ऊई, दिल ना कर बेक़रार

गोरा-गोरा तन जले, प्यासा-प्यासा मन जले
दूरी नहीं सही जाए, लग जा तू मेरे गले
गोरा-गोरा तन जले, प्यासा-प्यासा मन जले
दूरी नहीं सही जाए, लग जा तू मेरे गले

ऐसे ना सता, ना जला, पास आ, दिलदार
ऐसे ना सता, ना जला, पास आ, दिलदार

ज़ुल्मी सैयाँ थानेदार दे तो मुझे एक बार
ऐसे कहाँ जाता है? करले ज़रा, करले प्यार
दिल में चुभी सूई, ऊई माँ ऊई, दिल ना कर बेक़रार
दिल में चुभी सूई, ऊई माँ ऊई, दिल ना कर बेक़रार, हो

वहाँ नहीं, यहाँ-यहाँ

मीठी-मीठी, नमकीन बीवी, जवाँ-जवाँ, हसीन बीवी
मुझमें हैं रंग सारे, मैं हूँ, बलमा, रंगीन TV
मीठी-मीठी, नमकीन बीवी, जवाँ-जवाँ, हसीन बीवी
मुझमें हैं रंग सारे, मैं हूँ, बलमा, रंगीन TV

रुत है गरम, तू नरम क्यूँ? बता, मेरे यार
रुत है गरम, तू नरम क्यूँ? बता, मेरे यार

ज़ुल्मी सैयाँ थानेदार दे तो मुझे एक बार
ऐसे कहाँ जाता है? करले ज़रा, करले प्यार
दिल में चुभी सूई, ऊई माँ ऊई, दिल ना कर बेक़रार
दिल में चुभी सूई, ऊई माँ ऊई, दिल ना कर बेक़रार



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link