Tumne Mohabbat Ki

तुम ने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही ना चला
अनजाने में, जान-ए-जाँ
मुझसे ये क्या हो गया

तुम ने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही ना चला
अनजाने में, जान-ए-जाँ
मुझसे ये क्या हो गया

छोड़ो ना इस तरह रूठना
ऐसे भी ना हो ख़फ़ा
जाने भी दो, जान-ए-जाँ
पहली ये मेरी ख़ता

Umm, नींद में था, तुम जगा दो, चाँद चेहरा फिर दिखा दो
ओ, कहकशाँ, होगा मेरा क्या? ना दो मुझको सज़ा
नींद में था, तुम जगा दो, चाँद चेहरा फिर दिखा दो
ओ, कहकशाँ, होगा मेरा क्या? ना दो मुझको सज़ा

ग़लतियाँ अब कभी
होंगी ना, जान-ए-जानाँ

तुम ने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही ना चला
अनजाने में, जान-ए-जाँ
मुझसे ये क्या हो गया

ख़ाब फिर से तुम सजा दो, जागता हूँ फिर सुला दो
गुल-फ़िशाँ, चाहा तुम को सदा, फिर भी कह ना सका
ख़ाब फिर से तुम सजा दो, जागता हूँ फिर सुला दो
ओ, गुल-फ़िशाँ, चाहा तुम को सदा, फिर भी कह ना सका

प्यार का अंदाज़ है
ये जुदा शायराना

तुम ने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही ना चला
अनजाने में, जान-ए-जाँ
मुझसे ये क्या हो गया

छोड़ो ना इस तरह रूठना
ऐसे भी ना हो ख़फ़ा
जाने भी दो, जान-ए-जाँ
पहली ये मेरी ख़ता

तुम ने मोहब्बत की थी
मुझसे ये चाहत की थी
मुझको पता ही ना चला
अनजाने में, जान-ए-जाँ
मुझसे ये क्या हो गया



Credits
Writer(s): Sonu, Nusrat Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link