Wohi Neeli Neeli Jheel Sa Hai Aasman

वही नीली-नीली झील सा है आसमाँ
वही स्वप्निल वादियाँ, वही समाँ
यहीं जवाँ मैं हुआ था
नज़ारों में हैं वो आज भी यादें यहाँ

वही नीली-नीली झील सा (झील सा) है आसमाँ (आसमाँ)
वही स्वप्निल वादियाँ (वादियाँ), वही समाँ (वही समाँ)
यहीं जवाँ मैं हुआ था, नज़ारों में हैं वो आज भी यादें यहाँ

मुझे अब तक याद है, मेरे शहर (मेरे शहर)
जब गया था उदास मैं तुझे छोड़ कर (छोड़ कर)
आँखों में थे लाखों सपने
मैं करता भी क्या? बह गया बन के लहर

Hey, hey
Hey, hey

ये घर है मेरा, हो, मैं यहाँ फिर आ गया
वही ढूँढने बचपन मेरा, वही साथी थे जो कल
मिल जाते फिर मुझे वो काश पल

वही नीली-नीली झील सा है आसमाँ
वही स्वप्निल वादियाँ, वही समाँ
यहीं जवाँ मैं हुआ था
नज़ारों में हैं वो आज भी यादें यहाँ

वही नीली-नीली झील सा...
वही स्वप्निल वादियाँ
यहीं जवाँ मैं हुआ था
नज़ारों में हैं वो आज भी यादें यहाँ



Credits
Writer(s): Yogesh, Raju Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link