Dekh Le Aake Jara Chain Se Sone Wale

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा...

नहीं आया मेरी मय्यत पे कोई भी अपना
नहीं आया मेरी मय्यत पे कोई भी अपना
मेरे क़ातिल हैं मेरी लाश पे रोने वाले
मेरे क़ातिल हैं मेरी लाश पे रोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा...

आदमी लाख सँभल कर भी चले तो, यारों
आदमी लाख सँभल कर भी चले तो, यारों
हादसे होते ही रहते हैं ये होने वाले
हादसे होते ही रहते हैं ये होने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा...

तुझ को आएगी लहू से भी वफ़ा की खुशबू
तुझ को आएगी लहू से भी वफ़ा की खुशबू
मेरे इस खून के निशाँ चेहरे से धोने वाले
मेरे इस खून के निशाँ चेहरे से धोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले
कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले

देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले
देख ले आ के ज़रा...



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Milind Sagar, S.m. Qureshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link