Ishq Na Karna Ishq Na Karna

तेरी बेवफ़ाई को भुला ना सकेंगे
चाहें भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे
तुझको तो मिल गया यार अपना
अपना किसी को हम बना ना सकेंगे

रोती रहेंगी मेरी वफ़ाएँ
आती रहेगी दिल से पुकार

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

तेरी बेवफ़ाई को भुला ना सकेंगे
चाहें भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे
तुझको तो मिल गया यार अपना
अपना किसी को हम बना ना सकेंगे

रोती रहेंगी मेरी वफ़ाएँ
आती रहेगी दिल से पुकार

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

तेरी-मेरी यारी थी पुरानी, सनम
तू ही तो था मेरी ज़िंदगानी, सनम
मेरी वफ़ा को कर के बेगाना
और किसी को क्यूँ अपना माना?

तूने तो एक दिन
मुझसे ही प्यार किया था

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

ख़्वाबों की चिताएँ हैं सुलगती हुई
उस पे ये तेरी यादें डसती हुई
ग़म का अँधेरा ख़ुशियों पे छाया
तूने सितम वो इस दिल पे ढाया

मैंने वफ़ा पे तेरी
कितना एतबार किया था

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

तेरी बेवफ़ाई को भुला ना सकेंगे
चाहें भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे
तुझको तो मिल गया यार अपना
अपना किसी को हम बना ना सकेंगे

रोती रहेंगी मेरी वफ़ाएँ
आती रहेगी दिल से पुकार

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

तेरी बेवफ़ाई को भुला ना सकेंगे
चाहें भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे
तुझको तो मिल गया यार अपना
अपना किसी को हम बना ना सकेंगे

रोती रहेंगी मेरी वफ़ाएँ
आती रहेगी दिल से पुकार

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना



Credits
Writer(s): Nikhil, Prashant Vasl
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link