Ae Mere Dil Bata Kya Bura

ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया

ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया

दिल मेरा छीन कर पहले दिल में रहा
फिर किसी और को उस ने अपना कहा

दिल मेरा छीन कर पहले दिल में रहा
फिर किसी और को उस ने अपना कहा
उस को मालूम है, कितना तड़पा हूँ मैं
उस को मालूम है, मैंने क्या-क्या सहा

शर्म आती नहीं फिर भी उसको ज़रा
शर्म आती नहीं फिर भी उसको ज़रा
इसलिए बे-शर्म, बे-हया कह दिया
इसलिए बे-शर्म, बे-हया कह दिया

उस के दिल में है क्या, मैं समझ ना सका
क्या कहूँ मैं कि मैं कितना नादान था

उस के दिल में है क्या, मैं समझ ना सका
क्या कहूँ मैं कि मैं कितना नादान था
भोली-भाली नज़र में है इतना ज़हर
इस हक़ीक़त से दिल, हाय, अनजान था

सच तो ये है, शुरू से वो बे-ईमान था
सच तो ये है, शुरू से वो बे-ईमान था
प्यार में जिस को मैंने ख़ुदा कह दिया
प्यार में जिस को मैंने ख़ुदा कह दिया

ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
ऐ मेरे दिल, बता क्या बुरा कह दिया?
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया
बेवफ़ा को अगर बेवफ़ा कह दिया



Credits
Writer(s): Nikhil, Prashant Vasl
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link