Aap Ka Chehra, Aap Ka Jalwa

आप का चेहरा, आप का जलवा
आप का चेहरा, आप का जलवा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आप की टोपी, आप का चश्मा
आप की टोपी, आप का चश्मा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
हाय, अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आँख में काजल बहका-बहका
बाल में गजरा महका-महका

हाय, आँख में काजल बहका-बहका
बाल में गजरा महका-महका
आप हैं भँवरे, माशा-अल्लाह
डालें डोरे, वल्लाह-वल्लाह

एक क़यामत आप का हँसना
एक मुसीबत आप से मिलना
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
हाय, अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आप का चेहरा, आप का जलवा
आप का चेहरा, आप का जलवा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
हाय, अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

शोख़ अदाएँ, तौबा-तौबा
दिल धड़काएँ, तौबा-तौबा

हाय, शोख़ अदाएँ, तौबा-तौबा
दिल धड़काएँ, तौबा-तौबा
आप की बातें जान गई मैं
अजी, छोड़िए पीछा, मान गई मैं

गोरे-गोरे हाथ में छल्ला
अजी, आप तो बिल्कुल पागल, वल्लाह
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
हाय, अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आप की टोपी, आप का चश्मा
आप की टोपी, आप का चश्मा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
हाय, अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आज का मौसम प्यारा-प्यारा
हमको मिला है संग तुम्हारा

हो, आज का मौसम प्यारा-प्यारा
हमको मिला है संग तुम्हारा
राह ना रोको, घर जाने दो
हाथ ना थामो, अब जाने दो

हमको मिली है प्यार की लैला
हाल तो देखो मजनूँ जैसा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला

आप की टोपी, आप का चश्मा
आप की टोपी, आप का चश्मा
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला
अल्लाह ही अल्लाह, मौला ही मौला



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link