Ishq Hai

इश्क़ है, इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है

कैसे बताएँ? कुछ कह ना पाएँ
हाल-ए-दिल ये किसको सुनाएँ?
कैसे बताएँ? कुछ कह ना पाएँ
हाल-ए-दिल ये किसको सुनाएँ?
अनजाना सा ये कैसा नशा है
धीरे-धीरे से जो मुझ पे चढ़ा है?

इश्क़ बुलाए, रुका ना जाए
इश्क़ के आगे कुछ ना यहाँ है
इश्क़ इबादत, इश्क़ है आदत
जीने की चाहत इश्क़ जगाए

इश्क़ नचाए, इश्क़ लुभाए
इश्क़ सताए, हाय, इश्क़ सताए
हाय, इश्क़ सताए

इश्क़ है, इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है

इश्क़ दवा है, दवा; इश्क़ दुआ है, दुआ
इश्क़ वफ़ा है, वफ़ा; इश्क़ सज़ा है, सज़ा
इश्क़ नशा है, नशा; इश्क़ ख़ला है, ख़ला
इश्क़ अदा है, अदा; इश्क़ बला है, बला

समझो नैनों से नैनों की भाषा
बिन बताए सब कह जाए
समझो नैनों से नैनों की भाषा
बिन बताए सब कह जाए

हुआ ये कैसा तेरा असर है
ख़ामोशी में भी तेरा बसर है
इश्क़ का काग़ज़, मन की इबारत
नई निवायत इश्क़ सिखाए

इश्क़ है मज़हब, इश्क़ है मकतब
रब की इनायत इश्क़ दिलाए
इश्क़ रिझाए, इश्क़ बनाए
इश्क़ मिटाए, हाय, इश्क़ मिटाए
हाय, इश्क़ मिटाए

इश्क़ है, इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है

इश्क़ दवा है, दवा; इश्क़ दुआ है, दुआ
इश्क़ वफ़ा है, वफ़ा; इश्क़ सज़ा है, सज़ा
इश्क़ नशा है, नशा; इश्क़ ख़ला है, ख़ला
इश्क़ अदा है, अदा; इश्क़ बला है, बला

इश्क़ खरा है, खरा; इश्क़ धरा है, धरा
इश्क़ खुदा है, खुदा; इश्क़ खुदा है, खुदा
इश्क़ दवा है, दवा; इश्क़ दुआ है, दुआ
इश्क़ वफ़ा है, वफ़ा; इश्क़ सज़ा है, सज़ा

इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है
इश्क़ है, इश्क़ है



Credits
Writer(s): Faizan Hussain, Arun Kumar, Agnel Roman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link