Arziyaan

हा, हा

मिल जाओ तुम, मिल जाए दुनिया, और ना कुछ चाहूँ मैं
तू ही तोह सब कुछ मेरा, और ना कुछ जानू मैं

दिल की सदा, सुन ले ज़रा, बेखबर
सज्दे दिल तुझे करता है सलामियां

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ

मेरी सब राहें है तू, चाहे जो भी मैं चुनूँ
मेरे संग-संग बस चले तू, जो भी सपने मैं बुनूँ
हो, मेरी सब राहें है तू, चाहे जो भी मैं चुनूँ (आ)
मेरे संग-संग बस चले तू, जो भी सपने मैं बुनूँ

प्यार तेरा है बेख़बर, बेसबर
सज्दे दिल तुझे करता है सलामियां

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ

तेरा ही अब हो गया मैं होके तुम से रूबरू
मैं नहीं हूँ मेरे खुद में, तू ही तू है चार सु
हो, तेरा ही अब हो गया मैं होके तुम से रूबरू
मैं नहीं हूँ मेरे खुद में, तू ही तू है चार सु (नि-सा-रे-नि, नि-ध-ग-प-सा)

दिल का मेरे तेरे बिना नवसर
सज्दे दिल तुझे करता है सलामियां

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ

मिल जाओ तुम, मिल जाए दुनियाँ, और ना कुछ चाहूँ मैं
तू ही तोह सब कुछ मेरा, और ना कुछ जानू मैं

दिल की सदा, सुन ले ज़रा, बेखबर
सज्दे दिल तुझे करता है सलामियां

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ



Credits
Writer(s): Raj, Faraaz Ahmad, Prakash Prakash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link