Dil Mang Raha Hai - Female

दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की

तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई
एक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की

देखा है जबसे तुमको, मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गई खुद को भी, बस याद रहा अब तू
आ, तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ

दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की



Credits
Writer(s): Sanjeev Chaturvedi, Sanjeev Darshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link