Laila Ko Bhool Jayenge (Part 2)

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
आने वाले प्रेमी, आने वाले प्रेमी...
आने वाले प्रेमी अब क़स्में हमारी खाएँगे

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
आने वाले प्रेमी, आने वाले प्रेमी...
आने वाले प्रेमी अब क़स्में हमारी खाएँगे

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे

नदिया की धारा रुक जाए, हम तो कभी ना रुकेंगे
नदिया की धारा रुक जाए, हम तो कभी ना रुकेंगे
नील गगन चाहे झुक जाए, हम तो कभी ना झुकेंगे
नील गगन चाहे झुक जाए, हम तो कभी ना झुकेंगे

तोड़ के सारी रस्मों को, हम प्यार का वादा निभाएँगे

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे

गा रे गा रे सा नि सा नि रे सा रे सा नि सा नि धा
पा धा पा धा नि गा नि रे सा सा सा सा सा
गा रे गा रे सा नि सा नि रे सा रे सा नि सा नि धा
पा धा पा धा नि गा नि रे सा सा सा सा सा

प्यार है मंदिर, प्यार है पूजा, प्यार को "रब" कहते हैं
प्यार है मंदिर, प्यार है पूजा, प्यार को "रब" कहते हैं
लोग घरों में रहते होंगे, हम दिल में रहते हैं
लोग घरों में रहते होंगे, हम दिल में रहते हैं

हर धड़कन में बस जाए जो, हम वो तराना गाएँगे

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
आने वाले प्रेमी, आने वाले प्रेमी...
आने वाले प्रेमी अब क़स्में हमारी खाएँगे

लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे
लैला को भूल जाएँगे, मजनूँ को भूल जाएँगे



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link