Mitwa Mere Saath Main Tere

मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
जैसे डोर के साथ पतंग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग

मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
जैसे डोर के साथ पतंग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग

तुझ से पूछे मेरे कंगना
"मुझ से प्यार किया क्यूँ, सजना?"
तुझ से पूछे मेरे कंगना
"मुझ से प्यार किया क्यूँ, सजना?"

फूल सा तेरा सुंदर मुखड़ा
रेशम की गुड़िया से अंग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग

जीवन तेरे प्यार का वादा
और कहूँ क्या इस से ज़्यादा?
जीवन तेरे प्यार का वादा
और कहूँ क्या इस से ज़्यादा?

दीप में ज्योति, सीप में मोती
मेरे मन में तेरी उमंग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग

देखो इंद्रधनुष अंबर पे
रंग बरसते हैं सागर पे
देखो इंद्रधनुष अंबर पे
रंग बरसते हैं सागर पे

मैंने देखे तेरे मुख पे
इंद्रधनुष के सातों रंग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग

मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
मितवा मेरे, साथ मैं तेरे
जैसे डोर के साथ पतंग
जीना-मरना तेरे संग

जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग
जीना-मरना तेरे संग



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link