Aawagaman Se Hove

आवागमन से होवे निस्तारा
आवागमन से होवे निस्तारा
खुला है सीमंधर स्वामी का द्वार
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
आवागमन से होवे निस्तारा
खुला है सीमंधर स्वामी का द्वार
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

पिता श्रेयांस पुंडरीकगिरी राजा
नाम सत्यकी स्वामी की माता
अद्वितीय रूप लावण्यमय सुंदर
ज्ञान संग जन्मे जिनेश्वर
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

चैत्र शुक्ल त्र्योदशी के दिन
सीमंधर स्वामी बने केवलज्ञानी
केवलदर्शी के दर्शन मात्र से
सब जीव होवें मोक्षगामी
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

जय हो सीमंधर स्वामी भगवंत
भरत ऋणानुबंधी तीर्थंकर
दादा भगवान की प्रत्यक्ष साक्षी में
कोटि नमन हो साष्टांग वंदन
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

चरणों में अर्पण मन वचन काया
मैं और मेरे नाम की सर्व माया
दादा भगवान की पाँच आज्ञा में रहकर
एकावतारी होने की है भावना
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

सीमंधर स्वामी के चरणों में मस्तक
अनन्य शरण की भावना निरंतर
भाग्य से मिला है स्वर्णिम अवसर
मनुष्य भव सफल हो जाए
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो

ऐसे आराधना करूँ स्वामी की
पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुकें और भक्ति हो जाए
स्मरण करूँ और दर्शन हो जाए
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
आवागमन से होवे निस्तारा
आवागमन से होवे निस्तारा
खुला है सीमंधर स्वामी का द्वार
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
आवागमन से होवे निस्तारा
खुला है सीमंधर स्वामी का द्वार
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो
सीमंधर स्वामी ना असीम जय जयकार हो



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link