Dadaji Aap Se

दादाजी आपसे जो पाया

दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
सभी को मिल जाएँ ओ दादा सभी को मिल जाएँ हो
सबको मिले अक्रम ज्ञानी ये भेद विज्ञानी हमारी ये भावना है
दादा ओ दादा

विषय से जो छोड़ा हमने नाता ओ मेरे दादा क्लेश गया
विषय का जो दोष हमसे हुआ है आज तक जो उसे दादा
प्रतिक्रमण करके धोएँगे और निश्चय करेंगे कभी नहीं करेंगे दोष
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
सभी को मिल जाएँ ओ दादा सभी को मिल जाएँ
सबको मिले अक्रम ज्ञानी ये भेद विज्ञानी हमारी ये भावना है
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा

ब्रह्मचर्य मन वचन काया का ओ मेरे दादा हमें दे दो
मन वचन काया हैं हमने सौंपा ओ मेरे दादा जग के लिए
कल्याण विश्व का करेंगे हम निमित्त बनेंगे हमारा ये वादा है
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
सभी को मिल जाएँ ओ दादा सभी को मिल जाएँ
सबको मिले अक्रम ज्ञानी ये भेद विज्ञानी हमारी ये भावना है
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा

थ्री विजन से देखा करो पुद्गल को रियल में वो है शुद्धात्मा
विष्टा से भरा है पूरा पुतला मोहित होते हैं क्या देखके
दुनिया से रिश्ता अपना छोड़ो दादा से नाता जोड़ो ओ मोक्ष के साथियों
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
सभी को मिल जाएँ ओ दादा सभी को मिल जाएँ हो
सबको मिले अक्रम ज्ञानी ये भेद विज्ञानी हमारी ये भावना है
दादा ओ दादा
दादाजी आपसे जो पाया ये ज्ञान आत्मा का सभी को मिल जाएँ
दादा ओ दादा
सभी को मिल जाएँ सभी को मिल जाएँ सभी को मिल जाएँ सभी को मिल जाएँ
सभी को मिल जाएँ सभी को मिल जाएँ



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link