Yaar Mere Dil Mera (Female Version)

यार मेरे, ओ, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना
पीछे किसी के दीवाना हुआ
अपनों से ही ये बेगाना हुआ

अंजाम क्या होगा ये जाने ना
यार मेरे, ओ, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना

कोई हमें ये बताए, कहाँ हम?
कैसी है ये बेख़ुदी गुमसुम?
जितना पास आऊँ उतना दूर जाए
प्यार की ये मंज़िल समझ में ना आए

जितना पास आऊँ उतना दूर जाए
प्यार की ये मंज़िल समझ में ना आए

क्यूँ होता है ये कोई जाने ना
यार मेरे, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना

पीछे किसी के दीवाना हुआ
अपनों से ही ये बेगाना हुआ
अंजाम क्या होगा ये जाने ना
यार मेरे, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना

कुछ सोचकर हो गई आँख नम
थे ख़ुशियों के सिलसिले, आज ग़म
जिसने दिल लगाया दर्द वो ही जाने
चोट जिसने खाई ज़ख़्म वो ही जाने

जिसने दिल लगाया दर्द वो ही जाने
चोट जिसने खाई ज़ख़्म वो ही जाने

दिल की लगी दर्द-ए-दिल जाने ना
यार मेरे, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना

पीछे किसी के दीवाना हुआ
अपनों से ही ये बेगाना हुआ
अंजाम क्या होगा ये जाने ना
यार मेरे, यार मेरे दिल मेरा माने ना
यार मेरे दिल मेरा माने ना



Credits
Writer(s): Sudhakar Sharma, Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link