Doorie

दूरी तेरी दूर बहोत है

मन मेरा मज़बूर बहोत है

इंतज़ार भी हार गया है

कमी-कमी तेरी कमी बहोत है
जान ही मेरा ले गया मेरी जान
मैं क्या करूँ-करूँ?
मैं क्या करूँ?

ग़म-ए-ज़ुदाई दिल ये सह रहा
अश्क़-अश्क़ में इश्क़ बह रहा
बन गई हूँ मैं ग़म का दरिया

जान ही मेरा ले गया मेरी जान
मैं क्या करूँ? मैं क्या करूँ?
मेरी जान



Credits
Writer(s): M. Jayachandran, Manoj Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link