Is Bewafa Jahan Ka Dastoor Hai Purana, From''Naata''

जहाँ का दस्तूर है पुराना
जलते रहें नशे मन, हँसता रहें ज़माना
इस बेवफ़ा जहाँ का दस्तूर है पुराना
जलते रहें नशे मन, हँसता रहें ज़माना
इस बेवफ़ा जहाँ का...

दिल को जलाने वाले ये भी ना तूने जाना
दिल को जलाने वाले ये भी ना तूने जाना

ये दिल नहीं, जला है...
ये दिल नहीं, जला है तेरा ही आशियाना
इस बेवफ़ा जहाँ का...

हरगिज़ ना मुस्कुराते इतना अगर समझते
हरगिज़ ना मुस्कुराते इतना अगर समझते

है उम्र-भर का रोना...
है उम्र-भर का रोना, पल-भर का मुस्कुराना
इस बेवफ़ा जहाँ का...

आजा मेरी मोहब्बत, आ दिल की बात सुनले
आजा मेरी मोहब्बत, आ दिल की बात सुनले

ये बात बढ़ गई तो...
ये बात बढ़ गई तो बन जाएगा फ़साना
इस बेवफ़ा जहाँ का दस्तूर है पुराना
जलते रहें नशे मन, हँसता रहें ज़माना
इस बेवफ़ा जहाँ का...



Credits
Writer(s): Mohinder Singh Sarna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link