Lagan Lagi Hai Sajan Milan Ki, From ''Naata''

लगन लगी है सजन मिलन की
लगन लगी है सजन मिलन की
बढ़ती जाए लय धड़कन की
लगन लगी है...

बीत गई है रैन बिरह की
आई मिलन की भोर
छाया से पग पड़त है आगे
चली बलम की ओर

प्यासी अखियाँ पिय दर्शन की
प्यासी अखियाँ पिय दर्शन की
लगन लगी है...

आज सखी री तेरे मन में
अरमानों का राज
क्या-क्या सपने देख रही हैं
कहे तो आवे लाज

होगी पूरी...
होगी पूरी बात सपन की
लगन लगी है सजन मिलन की
लगन लगी है...



Credits
Writer(s): Mohinder Singh Sarna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link