Ab Door Jana Hai Mushkil Sanam

मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
निगाहों में बस तुम ही तुम बस गए हो
तुम्हें भूल पाना है मुश्किल, सनम

मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
निगाहों में बस तुम ही तुम बस गए हो
तुम्हें भूल पाना है मुश्किल, सनम

मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम

तुम्हारी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी है
हमें आपसे इस क़दर आशिक़ी है
तुम्हारे लिए हम दिल-ओ-जाँ लुटा दें
अगर तुम कहो, ये भी करके दिखा दें

क़रीब और आओ, गले से लगाओ
ख़ुदा-रा, करो अब तो नज़र-ए-करम
मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम

दुआओं में जब हाथ हमने उठाया
तुम्हें हमने माँगा, तुम्हें हमने पाया
हाँ, करें किस तरह शुक्रिया हम ख़ुदा का
दिया जिसने तोहफ़ा हमें दिलरुबा का

तुम्हारी वफ़ाओं को सज्दा करेंगे
ये वादा है तुमसे, तुम्हारी क़सम
मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
निगाहों में बस तुम ही तुम बस गए हो
तुम्हें भूल पाना है मुश्किल, सनम

मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम
मोहब्बत में इतने क़रीब आ गए हम
कि अब दूर जाना है मुश्किल, सनम



Credits
Writer(s): Raja Mehdi Ali Khan, Sahil Fatehpuri, Nayab Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link