Pyar Mein Tere

दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
शाम-सँवेरे प्यार में तेरे...
शाम-सँवेरे प्यार में तेरे बस यही गाता जाऊँ

दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ

मैं तो तेरा हूँ दीवाना, दुनिया से बेगाना
हाँ, मैं तो तेरा हूँ दीवाना, दुनिया से बेगाना, हाँ
कैसा हूँ मैं आशिक़ तेरा? तूने ना पहचाना

चैन मिलेगा दिल को मेरे...
चैन मिलेगा दिल को मेरे, प्यार जो मैं तेरा पाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ

दिल में तेरी याद बसी है, आँखों में चेहरा है
हाँ-हाँ, दिल में तेरी याद बसी है, आँखों में चेहरा है
हैरत में हूँ सोच के मैं तो प्यार पे क्यूँ पहरा है?

तोड़ के अब तो सारी दीवारें...
तोड़ के अब तो सारी दीवारें तेरी बाँहों में आऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ

दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ
दिल की बात बता जाऊँ, दिल की बात बता जाऊँ



Credits
Writer(s): Zaheer Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link