Hum To Chale Apne Gaaon, From ''Patit Paavan''

हम तो चले अपने गाम
हम तो चले अपने गाम, सबको मेरा राम-राम

बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)

दूर हुआ मन का अँधेरा, आज जीवन में जागा सँवेरा
दूर हुआ मन का अँधेरा, आज जीवन में जागा सँवेरा
टूट रहा प्राणों का घेरा, हमने ढूँढ लिया अपना बसेरा
और सभी झूठे नाम, साचा एक राम नाम

बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)
हम तो चले अपने गाम, सबको मेरा राम-राम
बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)

साथ हम जो तुम्हारे रहे थे, बोल कड़वे और मीठे कहे थे
साथ हम जो तुम्हारे रहे थे, बोल कड़वे और मीठे कहे थे
ये है एहसान हम पर तुम्हारा, जो हँस-हँस के तुमने सहे थे
दो दिनों की धूम-धाम, ज़िंदगी की हुई शाम

बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)

देर कैसे सहे पल भर की? हमें लागी लगन उस घर की
देर कैसे सहे पल भर की? हमें लागी लगन उस घर की
देखो बंसी पुकारे नटवर की
देखो बसी पुकारे नटवर की, छवि छाई है बृज के डगर की
सुबह-शाम, आठों याम, रटो श्याम, श्याम, श्याम

बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)
हम तो चले अपने गाम, सबको मेरा राम-राम
बोलो भाई राम नाम (राधे-श्याम, श्याम, राधे-श्याम)



Credits
Writer(s): Jamal Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link