Upar Se Ujle Bhitar Se Kale, From ''Fashionable Wife''

ओ, साधा जीवन, ऊँचे ख़याल से देश था ये आबाद
Fashion के पुतलों ने देखो इसे किया बर्बाद

ऊपर से उजले, भीतर से काले
ऊपर से उजले, भीतर से काले
समझे नहीं समझाए रे

Fashion के अंधे दुनिया में देखो
पग-पग पे ठोकर खाए रे
पग-पग पे ठोकर खाए रे
ऊपर से उजले, भीतर से काले

बाहर की झूठी चमक-दमक में
बाहर की झूठी चमक-दमक में
आँखें सबकी धुँधयाई
मन का मैल छुड़ाने के बदले
कपड़ों की करते सफ़ाई

अंधियारे को ये समझे उजाला, हो
अंधियारे को ये समझे उजाला
इन पे तरस कोई खाए रे

Fashion के अंधे दुनिया में देखो
पग-पग पे ठोकर खाए रे
पग-पग पे ठोकर खाए रे
ऊपर से उजले, भीतर से काले



Credits
Writer(s): Suresh Talwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link