Lehro Me Hai Chhupa Kinara, From ''Jai Singh''

लहरों में है छुपा किनारा
रात में छुपा सवेरा
मन का दीया जला ले
हो जाएगा दूर अँधेरा

ना मंज़िल तेरी, ना ठिकाना
फ़िर भी राही चलते जाना
ले हिम्मत से काम रे
साथ है तेरे राम रे

ठोकर से तू राहें बना ले
आँधी में भी दीप जला ले
हट जाएँगे बादल काले
ले दाता का नाम रे
साथ है तेरे राम रे

ना मंज़िल तेरी, ना ठिकाना
फ़िर भी राही चलते जाना
ले हिम्मत से काम रे
साथ है तेरे राम रे

आस का सूरज डूबा जाता
तोड़ चला तू सबसे नाता
आस का सूरज डूबा जाता
तोड़ चला तू सबसे नाता

तुझे पुकारे तेरी माता
तुझे पुकारे तेरी माता
रोए, आँचल थाम रे
साथ है तेरे राम रे

ना मंज़िल तेरी, ना ठिकाना
फ़िर भी राही चलते जाना
ले हिम्मत से काम रे
साथ है तेरे राम रे

ना मंज़िल तेरी, ना ठिकाना
फ़िर भी राही चलते जाना
ले हिम्मत से काम रे



Credits
Writer(s): Ramesh Naidu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link