O Ghar Ghar Ke Diye, From ''Hum Bhi Insaan Hain''
घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
यहाँ तुम्हारा रंग महल है
रंग महल में चहल-पहल है
यहाँ तुम्हारा रंग महल है
रंग महल में चहल-पहल है
और हमारे लिए नहीं क्या ये ज़मीं-आसमान?
और हमारे लिए नहीं क्या ये ज़मीं-आसमान?
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
दादाजी, पँहुचवान
वाह चाचाजी! hahahaha
आइए, चाचाजी, आप ही का इंतज़ार था
ओ, चाचा, मतवाला, मतवाला
ए, तू गुड़िया?
चाचा मतवाला, चाचा मतवाला, चा– (आइए, यहाँ बैठिए)
आप? आप कौन?
आप मुझे जाने मालूम होते हैं
मैं आपके प्रांगण में बैठ के इस वक़्त...
मैं जो-जो-ज्योतिष
म-, माफ़ कीजिए, ज़-, ज़्यादा पी गया हूँ
कोई बात नहीं, सुनिए
खेत हमारा, फसल तुम्हारी, ऐसा क्यूँ होगा?
(खेत हमारा, फसल तुम्हारी, ऐसा क्यूँ होगा?)
जिसने मेहनत की, ना उसका पैसा क्यूँ होगा?
(जिसने मेहनत की, ना उसका पैसा क्यूँ होगा?)
दिल है तुम्हारा, और ना होती क्या ग़रीब की जान?
दिल है तुम्हारा, और ना होती क्या ग़रीब की जान?
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
हमको भी तो भूख सताती है
(हमको भी तो प्यास जलाती है)
हमको भी तो भूख सताती है
हमको भी तो प्यास जलाती है
आज दूध के लिए हमारी रोती है संतान
आज दूध के लिए हमारी रोती है संतान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
यहाँ तुम्हारा रंग महल है
रंग महल में चहल-पहल है
यहाँ तुम्हारा रंग महल है
रंग महल में चहल-पहल है
और हमारे लिए नहीं क्या ये ज़मीं-आसमान?
और हमारे लिए नहीं क्या ये ज़मीं-आसमान?
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
दादाजी, पँहुचवान
वाह चाचाजी! hahahaha
आइए, चाचाजी, आप ही का इंतज़ार था
ओ, चाचा, मतवाला, मतवाला
ए, तू गुड़िया?
चाचा मतवाला, चाचा मतवाला, चा– (आइए, यहाँ बैठिए)
आप? आप कौन?
आप मुझे जाने मालूम होते हैं
मैं आपके प्रांगण में बैठ के इस वक़्त...
मैं जो-जो-ज्योतिष
म-, माफ़ कीजिए, ज़-, ज़्यादा पी गया हूँ
कोई बात नहीं, सुनिए
खेत हमारा, फसल तुम्हारी, ऐसा क्यूँ होगा?
(खेत हमारा, फसल तुम्हारी, ऐसा क्यूँ होगा?)
जिसने मेहनत की, ना उसका पैसा क्यूँ होगा?
(जिसने मेहनत की, ना उसका पैसा क्यूँ होगा?)
दिल है तुम्हारा, और ना होती क्या ग़रीब की जान?
दिल है तुम्हारा, और ना होती क्या ग़रीब की जान?
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
हमको भी तो भूख सताती है
(हमको भी तो प्यास जलाती है)
हमको भी तो भूख सताती है
हमको भी तो प्यास जलाती है
आज दूध के लिए हमारी रोती है संतान
आज दूध के लिए हमारी रोती है संतान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
ओ, घर-घर के दीये बुझा कर बने हुए धनवान
तुम ही नहीं हो इस दुनिया में
हम भी तो इंसान, हम भी हैं इंसान
Credits
Writer(s): Manna Dey
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Duniya Ne To Mujhko Chhod Diya, From ''Sharada''
- Chali Radhe Rani Ankhiyo Me Paani, From ''Parineeta''
- Krodh Na Karna Re Sansari, From ''Bansari Bala''
- Lehro Me Hai Chhupa Kinara, From ''Jai Singh''
- Ek Bade Baap Ki Beti Kal Ghar Ke Munsi Sang Dekha Gul Mil Batiya Karte, From ''Bandi''
- Bajti Na Agar Radha, From ''Bajti Na Agar Radha''
- Ek Din Tera Bhi Savera Aayega, From ''Sati Anusuya''
- Kaanto Par Chalta Jaa, From ''Kanto Par Chalta Ja''
- Meri Dubti Naiya Ko Paar Lagane, From ''Shiv Kanya''
- O Ghar Ghar Ke Diye, From ''Hum Bhi Insaan Hain''
All Album Tracks: Bollywood Legendary Singers, Manna Dey, Vol. 2 >
Altri album
- Jiska Koi Nahin (LoFi Flip) - Single
- Se Je Ei Desheri Ek Master
- Smaraniyo Krishna Chandra Dey
- Ae Mere Pyare Watan (LoFi) - Single
- Zindagi Kaisi Hai Paheli (Lofi Mix) - Single
- Taqat Watan Ki Hum Se Hai (Jhankar Beats) - Single
- Shree Radha Mohan Shyam Shobhan (Jhankar Beats) - Single
- Abhi to Hath Mein Jaam Hai (Jhankar Beats) - Single
- Rare Gems Of Manna Dey
- Aao Aao Sanwariya (Jhankar Beats) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.