Yeh Hanste Huye Phool

ये हँसते हुए फूल
ये महका हुआ गुलशन
ये रंग में और नूर में डूबी हुईं राहें
ये रंग में और नूर में डूबी हुईं राहें

ये फूलों का रस पी के मचलते हुए भँवरे
ये फूलों का रस पी के मचलते हुए भँवरे
मैं दूँ भी तो क्या दूँ तुम्हें, ऐ, शोख़ नज़ारों?
ले-दे के मेरे पास कुछ आँसू हैं, कुछ आहें



Credits
Writer(s): Ludiavani Sahir, S Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link