Jane Woh Kaise Log They

जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला
हम ने तो जब कलियाँ माँगी, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़में चाहे तो आह-ए-सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया, जो ग़म-ख़ार मिला

हम ने तो जब कलियाँ माँगी, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला

बिछड़ गया, बिछड़ गया...
बिछड़ गया हर साथी, देकर पल-दो-पल का साथ
किस को फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ?
हम को अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला

हम ने तो जब कलियाँ माँगी, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला

इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
उफ़ ना करेंगे, लब सी लेंगे, आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा? ग़म १०० बार मिला

हम ने तो जब कलियाँ माँगी, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला



Credits
Writer(s): Ludiavani Sahir, S Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link