Rehne De

कहते हैं लोग यहाँ, साथ मेरा देंगे
पर मुश्किल हो रहे, कोई मिलता नहीं
देते हैं वादे जो भी जन्मों के
जाने कैसे एक भी साल उनसे कटता नहीं

ख़ुशियों में साथ थे जो नाचते मेहमान भी थे
ग़म में वो अपना भी दिखता नहीं
समझा था मैंने जिसे दिल के क़रीब मेरे
वो निकला साँप जो सामने से डसता नहीं

ये दिल का घाव है
मैं दिल में ही रहने दूँगा
ख़ुद से ही झूठ जो कहे
उसे मैं क्या कहूँगा

अब ना शिकायतें रही ना कोई वास्ता
वो पहले जैसी बातें अब मैं कर के क्या ही करूँगा
देखा है मैंने सारे रिश्तों में झाँक के
माँ-बाँ ही हैं सच्चे, बाक़ी रिश्तें हैं नाम के

मैं अपने रास्ते
तू देख अपना रास्ता
कोशिश करूँगा
फिर से हो ना तेरा सामना

रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे (oh, I don't need you)
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे (na, na, na, na, I don't need you)

रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे (oh, I don't need you)
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे (na, na, na, na, I don't need you)

झूठी हैं सारी क़समें तेरी
झूठी हैं सारी क़समें तेरी
झूठी हैं सारी क़समें तेरी
झूठी हैं सारी क़समें तेरी

धीरे-धीरे सीख ही रहा हूँ मैं सँवारना
ख़ुद से ही उम्मीद रखना, ख़ुद को ही तराशना
सच कहूँ तो दिल कहे है, "अब किसी की सुनना ना"
जिन राहों ने बुलाया ना, उन राहों पे फ़िर चलना ना

जिसपे हक़ नहीं मेरा, अब उसको क्या सुधारूँ मैं
बीते कल की सोच के क्यूँ आज को बिगाड़ूँ मैं?
इतनी अहमियत क्यूँ दूँ मैं अब किसी को कोस के
ख़तम किया ये क़िस्सा, जा आज़ाद तुझको छोड़ के

रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे (oh, I don't need you)
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे (na, na, na, na, I don't need you)

रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे (oh, I don't need you)
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे (na, na, na, na, I don't need you)

(Na, na, na, na)
(Na, na, na, na)
No, I don't need you
(Na, na, na, na)
(Na, na, na, na)
झूठे दिलासे तेरे



Credits
Writer(s): Akhil Redhu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link