Jinhe Hum Yaad Karte Hai, From ''Pilpili Saheb''

नय्या भँवर के बीच थी
साहिल पे आ गई
सारी बहार झूम के
महफ़िल पे आ गई

जिन्हें हम याद करते हैं
जिन्हें हम याद करते हैं
वही तो भूल जाते हैं
ना जाने बात क्या है
आज आँसू मुस्कुराते हैं
जिन्हें हम याद करते हैं

ग़मों से कोई कह दे
मेरी दुनिया से चले जाए
ग़मों से कोई कह दे
मेरी दुनिया से चले जाए
दुनिया से चले जाए

ख़ुशी के सुर में देखो
दिल के अरमाँ गुनगुनाते हैं
ना जाने बात क्या है
आज आँसू मुस्कुराते हैं
ना जाने बात क्या है

मिले हैं आज वो
जिनको सितारों तक में ढूँढा है
मिले हैं आज वो
जिनको सितारों तक में ढूँढा है

हम अपनी ज़िंदगी को
हम अपनी ज़िंदगी को
उनके क़दमों पर झुकाते हैं
ना जाने बात क्या है
आज आँसू मुस्कुराते हैं
ना जाने बात क्या है



Credits
Writer(s): Sardul Kwatra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link