Jab Tak Jage Chand Gagan Me, From ''Shiv Kanya''

जब तक जागे चाँद गगन में
जब तक जागे चाँद गगन में
मेरे चाँद, मेरे चाँद, मेरे चाँद, तुम सोना नहीं
जब तक जागे चाँद गगन में

झिलमिल तारे करते इशारे, आ
झिलमिल तारे करते इशारे
मिलन की घड़ियाँ खोना नहीं
मिलन की घड़ियाँ खोना नहीं

जब तक जागे चाँद गगन में
मेरे चाँद, तुम सोना नहीं

मधुर मिलन की ऐसी चाँदनी
मधुर मिलन की ऐसी चाँदनी
बार-बार छाएगी नहीं

आएँगी वैसे रातें हज़ारों
आएँगी वैसे रातें हज़ारों
ऐसी रात आएगी नहीं
ऐसी रात आएगी नहीं

जब तक जागे चाँद गगन में
मेरे चाँद, तुम सोना नहीं

सपनों से जिसको मैंने सजाया
सपनों से जिसको मैंने सजाया
टूटे वो मन का खिलौना नहीं

बिनती करे मेरी बिंदिया, पिया
बिनती करे मेरी बिंदिया, पिया
आज निंदिया की नगरी में खोना नहीं
आज निंदिया की नगरी में खोना नहीं

जब तक जागे चाँद गगन में
मेरे चाँद, मेरे चाँद, मेरे चाँद, तुम सोना नहीं
जब तक जागे चाँद गगन...



Credits
Writer(s): Manna Dey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link