Tu (From "Dum Laga Ke Haisha")

Hey, hey, hey
Hey, hey, hey, hey
Mmm-hmm-hmm-hmm
आ-हा-हा-हा

तू, तू
मेरे सारे इम्तिहानों का जवाब तू
मेरी सारी दास्तानों का हिसाब तू
मेरे सारे इम्तिहानों का जवाब तू
मेरी सारी दास्तानों का हिसाब तू

Hey, hey
सारी हदों को तोड़ के जब आती है तेरी याद
नींद के क़तरे काट-काट के जागूँ सारी रात

तू, तू
मेरे सारे इम्तिहानों का जवाब तू
मेरी सारी दास्तानों का हिसाब तू

Hey, hey, hey
Hey, hey, hey, hey
आ-हा-हा-हा
Mmm-hmm-hmm-hmm

तू सुबह, तू सबा, मर्ज़ तू, तू दवा
हाँ, तू क़ातिल है, तू ही गवाह
तू क़दम, तू सफ़र, तू सफ़र की रहगुज़र
हाँ, तू रास्ते का मीठा कुआँ

हो, जान-ए-तमन्ना
मेरी तिश्नगी तू, मेरी तिश्नगी तू

तू, तू
मेरे सारे इम्तिहानों का जवाब तू
मेरी सारी दास्तानों का हिसाब तू

Hey, hey
सारी हदों को तोड़ के जब आती है तेरी याद
नींद के क़तरे काट-काट के जागूँ सारी रात

तू, तू
मेरे सारे इम्तिहानों का जवाब तू
मेरी सारी दास्तानों का हिसाब तू

Hey, hey, hey
Hey, hey, hey, hey
आ-हा-हा-हा
Mmm-hmm-hmm-hmm



Credits
Writer(s): Anu Malik, Varun Grover
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link