Chandni Aaya Hai Tera Deewana

ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) आया है तेरा दीवाना
ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) सुनो तो जान-ए-जानाँ ना
ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) आया है तेरा दीवाना
ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) सुनो तो जान-ए-जानाँ ना

पर ये तो बता मुझे चाँदनिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदनिया?
कहीं चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरेली ये दिल की लगी
रुक तो कहाँ चली?

ओ-हो-हो, चाँदनी (चाँदनी) आया है तेरा दीवाना
ओ-हो-हो, चाँदनी (चाँदनी) सुनो तो जान-ए-जानाँ ना

क्यूँ हो ख़फ़ा इतने, ऐ हुज़ूर?
हमसे कहो, हो गया क्या कुसूर?
बोलो, कुछ तो बोलो मेरी लहराती दामिनी, हो
बोलो, कुछ तो बोलो मेरी लहराती दामिनी, हाय-हाय

पर ये तो बता मुझे चाँदनिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदनिया?
कहीं चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरेली ये दिल की लगी
रुक तो कहाँ चली?

ओ-हो-हो, चाँदनी (चाँदनी) आया है तेरा दीवाना
ओ-हो-हो, चाँदनी (चाँदनी) सुनो तो जान-ए-जानाँ ना

हाय, ये समाँ जैसे ख़ाबों की ज़मीं
मिल के चलो खो ना जाना तुम कहीं
वरना फिरोगी रोती अकेली मेरी कामिनी, हो
वरना फिरोगी रोती अकेली मेरी कामिनी, हाय-हाय

पर ये तो बता मुझे चाँदनिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदनिया?
कहीं चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरेली ये दिल की लगी
रुक तो कहाँ चली?

ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) आया है तेरा दीवाना
ओ-ओ-ओ, चाँदनी (चाँदनी) सुनो तो जान-ए-जानाँ ना

पर ये तो बता मुझे चाँदनिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदनिया?
कहीं चैन ना दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरेली ये दिल की लगी
रुक तो कहाँ चली?



Credits
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link