Kisine Humse Kiya Hai Vada

किसी ने हम से किया है
जब से वो एक वादा, हाए
ना पूछो दिल ने किया है
क्या-क्या हसीं इरादा, हाए

कैसे सुहाने सपने सजे हैं?
दिल की डगर में तारे बिछे हैं
आगे क्या हो, ये है किस को पता?

किसी ने हम से किया है
जब से वो एक वादा, हाए
ना पूछो दिल ने किया है
क्या-क्या हसीं इरादा, हाए

मेरी नज़र जब उन से लड़ेगी
हलचल सी कुछ दिल में पड़ेगी
पहले ज़रा रुक-रुक के चलूँगी
बाद में एक दम खुल के मिलूँगी

ऐसा करूँगी, वैसा करूँगी
और ना जाने क्या-क्या करूँगी
तुम ही सोचो ज़रा

(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, अरे, हैया हो)
(हैया हो, अरे, हैया हो)

किसी ने हम से किया है
जब से वो एक वादा, हाए
ना पूछो दिल ने किया है
क्या-क्या हसीं इरादा, हाए

आख़िर मुझे वो क्यूँ दिल में लाया?
प्यार नहीं है तो क्यूँ बुलाया?
इज़्ज़त मेरी अब हर दिल में होगी
चाहत मेरी हर महफ़िल में होगी

वैसी ही हूँ मैं भी, जैसी वो चाहे
बेकार में दिल धड़के हैं काहे?
सब ये भरम है मेरा

(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, अरे, हैया हो)
(हैया हो, अरे, हैया हो)

किसी ने हम से किया है
जब से वो एक वादा, हाए
ना पूछो दिल ने किया है
क्या-क्या हसीं इरादा, हाए

कैसे सुहाने सपने सजे हैं?
दिल की डगर में तारे बिछे हैं
आगे क्या हो, ये है किस को पता?

किसी ने हम से किया है
जब से वो एक वादा, हाए
ना पूछो दिल ने किया है
क्या-क्या हसीं इरादा, हाए

कैसे सुहाने सपने सजे हैं?
दिल की डगर में तारे बिछे हैं
आगे क्या हो, ये है किस को पता?



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link