Aaye Haaye

बेशर्मियों का आज है बहाना
ग़लतियाँ ये फिर से हाथ में ना आएँ, आएँ, आएँ

Hey, बेशर्मियों का आज है बहाना
ग़लतियाँ ये फिर से हाथ में ना आएँ, आएँ, आएँ
हिचकिचाहटों में लम्हे गँवा ना
रोक ले यहीं पे, रात ये ना जाए, जाए, जाए

नीला सा नशा आज सीधा तू आँखों से पिलाए
होश से ज़रा दूर, बेहोश होते ही जाएँ

आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए

मर्ज़ी की बस दो बातें कर लो ना जाते-जाते
मौसम ये फिर नहीं आते, ना-ना-ना-ना-ना करो इनकार
कहती हैं आज हवाएँ, "रातों की नींद चुराएँ
सुबह तक घर ना जाएँ," सुनो-सुनो ना, सुनो एक बार

किसी की ना हो आज परवाह, खुद को भी भुलाएँ
होश से ज़रा दूर, बेहोश होते ही जाएँ

आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, आए-हाए, आ-आए-हाए
आए-हाए, आ-आए-हाए, दिल मेरा डूबा-डूबा जाए

(आए-हाए)



Credits
Writer(s): Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link