Baby! Tu Na Jaa

इन साँसों की ख़ामोशी में
कुछ और सुना है आज
ऐसा क्यूँ लगा जैसे थी ये
मेरे दिल टूटने की आवाज़?

तू जुदा हुआ जब से बिना कहे
होने लगी जुदा मेरी ये मंज़िलें
सिर्फ़ रास्ते दिखते हैं राह में
क्यूँ दूर जा रहे क़दम? तू रोक ले

Oh, baby, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़-तोड़ के

Oh, baby, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़-तोड़ के
तू जीता, मैं हारा
दोबारा दिल मोड़-मोड़ दे

तेरे (तेरे) लिए (लिए)
हैं दिन मेरे, तेरी ये शाम है
चलो (चलो) चलें (चलें)
उसी जगह, जहाँ थे हम मिले

So, baby, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़-तोड़ के

Oh, baby, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़-तोड़ के
तू जीता, मैं हारा
दोबारा दिल मोड़-मोड़ दे

So, baby, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़-तोड़ के
तू जीता, मैं हारा
दोबारा दिल मोड़-मोड़ दे

Ooh, baby, my baby
Oh, baby, तू ना जा



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link