Chand Chamke Sada

चाँद चमके सदा रोशनी के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए

मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए

साल का एक दिन, मेरा अपना है दिन
साल का एक दिन, मेरा अपना है दिन
व्रत ये मेरा है बिन अन्न और जल के बिन

सिर्फ़ उनकी बनी ज़िंदगी के लिए
सिर्फ़ उनकी बनी ज़िंदगी के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए

मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए

जब तलक ना मुझे दिखता चंद्रमा
जब तलक ना मुझे दिखता चंद्रमा
तब तलक डोलती है मेरी आत्मा

ये कठिन पल सजे हर खुशी के लिए
ये कठिन पल सजे हर खुशी के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए

मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए

हर घड़ी हर सुहागन की है कामना
हर घड़ी हर सुहागन की है कामना
रोज़ अपने पति का करे सामना

ऐसा व्रत कौन रखता किसी के लिए
ऐसा व्रत कौन रखता किसी के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए

चाँद चमके सदा रोशनी के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए
मेरी पूजा है मेरे पति के लिए

चाँद चमके सदा रोशनी के लिए
चाँद चमके सदा रोशनी के लिए



Credits
Writer(s): Rajesh Johri, Pradyuman Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link