Kisi Roz Mangi Thi

हो, किसी रोज़ माँगी थी तुमने दुआ
"ख़ुदाया, मेरा कोई आशिक़ बना"
तुम्हारी दुआ हो गई है क़ुबूल
बना लो मुझे अपने गजरे का फूल

देख लो एक झलक सर से पाँव तलक
देख लो एक झलक सर से पाँव तलक
एक नज़ारा हूँ मैं, बस तुम्हारा हूँ मैं

है मेरी आरज़ू लेके मेरा लहू
है मेरी आरज़ू लेके मेरा लहू

होंठ तुम अपने लाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो

ये चूनर छोड़ दो, ये नज़र ओढ़ लो
पहन लो प्यार के बाँहों के हार को
रेशमी ज़ुल्फ़ों से बाँध लो तुम मुझे

चाहे दिल जोड़ दो, चाहे दिल तोड़ दो
चाहे दिल जोड़ दो, चाहे दिल तोड़ दो

मेरा चाहे जो हाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो

मैं जियूँ या मरूँ, हुक्म दो क्या करूँ
मैं ग़ुलामी करूँ, मैं सलामी करूँ?
मैं बिछौना बनूँ, मैं खिलौना बनूँ?

कुछ बना लो मुझे, आज़मा लो मुझे
कुछ बना लो मुझे, आज़मा लो मुझे

मुझसे कोई सवाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो

इश्क़ के जोश में, तुम नहीं होश में
चूड़ियाँ तोड़ दी, उँगलियाँ मोड़ दी
मेरा आँचल फटा, मेरा काजल बहा

ये शराफ़त है क्या? ये मुहब्बत है क्या?
ये शराफ़त है क्या? ये मुहब्बत है क्या?

हाय, कुछ तो ख़याल करो
अक्ल तो इस्तेमाल करो
अक्ल तो इस्तेमाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो
तुम मुझे इस्तेमाल करो



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Rd Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link