Tum Se Mohabbat

बरसों पहले कहना था, बरसों के बाद कहा

बरसों पहले कहना था, बरसों के बाद कहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ

बरसों पहले कहना था, बरसों के बाद कहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करती हूँ, मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ
ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ, मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ

कैसे गुज़रे? ये साल कहो

कैसे गुज़रे? ये साल कहो
कुछ अपने दिल का हाल कहो
मिट्टी डालो सब बातों पर
मिट्टी डालो सब बातों पर
अब कोई प्यार की बात करो

हो, तेरी क़सम, हरदम करता मैं ये फ़रियाद रहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ

जितने दिन तुमसे दूर रहा

जितने दिन तुमसे दूर रहा
बस उतने दिन मैं जिया नहीं
दिल मैंने किसी को दिया नहीं
दिल मैंने किसी को दिया नहीं
फ़िर प्यार किसी से किया नहीं

हो, मैं बेचैन रहा, बेताब रहा, बर्बाद रहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ

इंसान नहीं, दो पर्वत थे

इंसान नहीं, दो पर्वत थे
जो अपनी जगह से हिले नहीं
क्योंकि हम दोनों मिले नहीं
क्योंकि हम दोनों मिले नहीं
खिलने थे ये फूल जो खिले नहीं

हो तेरी यादो से लेकिन ये दिल आबाद रहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ

बरसों पहले कहना था, बरसों के बाद कहा
इतने बरस तक जाने दिल को कैसे याद रहा?
कि मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ, ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ

मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ
ना-ना, तुमसे मोहब्बत करती हूँ



Credits
Writer(s): Rd Burman, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link