O Main Tera Tum Mere Ho

ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरा, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो
ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरी, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो

कुछ हुआ? (कुछ-कुछ हुआ)
क्या हुआ? (क्या पता)

चोरी-चोरी, चुपके-चुपके आ के
ले चले कहाँ मुझे उड़ा के?
जानम, तेरे दिल को चुरा के
ले जाएँगे सीने से लगा के, हो-हो

ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरी, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो

छूने दे (छू लेना)
क्या यहाँ? (हाँ-हाँ, यहाँ)

तेरी आँखें बोले, you want me
तेरी साँसें बोले, you need me
कुछ ना सोचो, देखो just do it
प्यारा मौसम है, कुछ होने दो, हाँ-हाँ-हाँ

ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरा, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो
ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरी, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो

ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरा, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो
ओ-ओ-ओ-ओ, मैं तेरी, तुम मेरे हो
आशिक़ी का ये समाँ है, जो होता है, होने दो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link