Tera Chehra Na Dekhoon Agar - Female Version

तेरा चेहरा ना देखूँ अगर
रोशनी मेरे किस काम की?
ज़िंदगी में अगर तू ना हो
ज़िंदगी मेरे किस काम की?

तेरा चेहरा ना देखूँ अगर
रोशनी मेरे किस काम की?
ज़िंदगी में अगर तू ना हो
ज़िंदगी मेरे किस काम की?

दिल में शक़ डालते हैं ये लोग
प्यार पे शक़ ना करना, सनम
दूर कर दे जो तुझ से हमें
क्यूँ उठाएँगे हम वो क़दम?

दिल में शक़ डालते हैं ये लोग
प्यार पे शक़ ना करना, सनम
दूर कर दे जो तुझ से हमें
क्यूँ उठाएँगे हम वो क़दम?

कल भी तुम से हमें इश्क़ था
आज भी तेरे आशिक़ हैं हम
आज भी तेरे आशिक़ हैं हम

ना हो मुझ पर यक़ीं जो तुझे
आशिक़ी मेरे किस काम की?

तेरा चेहरा ना देखूँ अगर
रोशनी मेरे किस काम की?
ज़िंदगी में अगर तू ना हो
ज़िंदगी मेरे किस काम की?

मेरा दिल यूँ ही धड़का करे
दिल को धड़कन की सौग़ात दे
हर सहारे से बढ़कर है ये
ला, मेरे हाथ में हाथ दे

मेरा दिल यूँ ही धड़का करे
दिल को धड़कन की सौग़ात दे
हर सहारे से बढ़कर है ये
ला, मेरे हाथ में हाथ दे

मैं बदल दूँ सितारों की चाल
एक तू जो मेरा साथ दे
एक तू जो मेरा साथ दे

खो ना जाऊँ मैं तुझ में अगर
बेख़ुदी मेरे किस काम की?

तेरा चेहरा ना देखूँ अगर
रोशनी मेरे किस काम की?
ज़िंदगी में अगर तू ना हो
ज़िंदगी मेरे किस काम की?

तेरा चेहरा ना देखूँ अगर
रोशनी मेरे किस काम की?
ज़िंदगी में अगर तू ना हो
ज़िंदगी मेरे किस काम की?



Credits
Writer(s): Anu Malik, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link