Dil Deewana Ho Gaya

दिल दीवाना हो गया, मेरे यार
कर ले जी भर के प्यार

जान-ए-जानाँ, आए दिल को क़रार
कर ले जी भर के प्यार

मैं शम्मा, तू परवाना, बाँहों में आ जाना
बस थोड़ा इंतज़ार

कर ले जी भर के प्यार

चंचल, शोख़ अदाएँ मेरी, आँखों में वो जादू
जो देखे एक बार मुझे, वो हो जाए बेकाबू
बाबु, हो जाए बेकाबू

लेकिन जो मैं देखूँ, साँस ये क्यूँ जाए अपना

दिल दीवाना हो गया, मेरे यार
कर ले जी भर के प्यार
जान-ए-जानाँ, आए दिल को क़रार
कर ले जी भर के प्यार

तू ही मेरे दिल का राजा, मैं तेरे दिल की रानी
बस तेरे ही नाम लिखूँगी ये अनमोल जवानी
हाँ-हाँ, ये अनमोल जवानी

दिल के डब्बे जोड़ ले, जानी
प्यार का engine भागे छुक-छुक

दिल दीवाना हो गया, मेरे यार
कर ले जी भर के प्यार
जान-ए-जानाँ, आए दिल को क़रार
कर ले जी भर के प्यार

मैं शम्मा, तू परवाना, बाँहों में आ जाना
बस थोड़ा इंतज़ार

कर ले जी भर के प्यार



Credits
Writer(s): Sameer Sen, Dilip Sen, Mithilesh-maan Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link