Dhanya Hua Mera Aangan

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से
भाग्य मेरे जागे, भाग्य मेरे जागे तेरे दर्शन पाने से
धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से
(अतिथि देवो भवः, इष्ट देवो भवः)

जन्म सफल तुझे देख के मेरा
हनुमत जैसा रूप है तेरा
(जय हनुमान ज्ञान गुन सागर)
(जय कपीस तिहुँ लोक उजागर)
(रामदूत अतुलित बल धामा)
(अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा)

किस घर आया जाने! किसके बुलाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से
(ॐ नमो नारायणाय, विष्णुभ्य नमोस्तुते)

जय धरनिधर (शेषनाग)
अति थिमरेघर (शेषनाग)
शेष होगी बाधा तेरा बचा-कुचा खाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से

(गरुड़राज अभिनंदन, नारायण के वाहन)
भोज हुआ अमृत तेरे भोग लगाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से

नंदी तेरे दर्शन प्यारे, तू रहता है शिव के द्वारे
मिलता है राह में तू तिरुपति जाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से

नमहु देवर्षि हरि के प्यारे
परम कृपा कर यहाँ पधारे
श्री नारायण, श्री नारायण करते हो निशदिन पारायण

ब्रह्म ज्ञान जागे...
ब्रह्म ज्ञान जागे तेरे वीणा के बजाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से
धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से

(वीणा देवी, नील गिरि निवासिनी)
(आज पधारी बन संयासिनी)
बालाजी से जाकर कहना, अपने भक्त से दूर ना रहना

पूरी करे आशा प्रभु
पूरी करे आशा केश तुझको चढ़ाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से
(ओ देवी, धन्य हुआ ये आँगन तेरे आने से)
(जबन माता नमः, अन्नपूर्णा नमः)

माँ तेरे वरदान से बच गई मैं अपमान से
घटा नहीं भोजन सारे गाँव को खिलाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से

मुझ दुखिया के द्वारे, करके कृपा पधारे
ऋण ना अतिथियों का चुकेगा चुकाने से
(अतिथि देवो भवः, अतिथि देवो भवः)

बिगड़ा हुआ हर काम बना है
ये घर तीरथ धाम बना है
शनि दशा जाए शनि व्रत के निभाने से

धन्य हुआ मेरा आँगन तेरे आने से



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link