Chehraa Apna

चेहरा अपना देखते हैं आईने में वो, वो
चेहरा अपना देखते हैं आईने में वो, वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता ना हो
और ये भी देखते हैं कोई देखता ना हो

अपनी दुआ में सिर्फ़ मुझको माँगते हैं वो, वो
अपनी दुआ में सिर्फ़ मुझको माँगते हैं वो, वो
और ये भी माँगते हैं कोई माँगता ना हो
और ये भी माँगते हैं कोई माँगता ना हो

गोरे बदन से उनका आँचल ज़रा सा ढलका
जागा मेरे सीने में कोई दर्द हल्का-हल्का
मुझको पता है मुझसे वो प्यार कर रहे हैं
फिर भी ना जाने क्यूँ कहने से डर रहे हैं

हर लम्हा मेरे बारे में सोचते हैं वो, वो
हर लम्हा मेरे बारे में सोचते हैं वो, वो
और ये भी सोचते हैं कोई सोचता ना हो
और ये भी सोचते हैं कोई सोचता ना हो

ख़ामोश है ज़ुबाँ लेकिन आँखें बोलती हैं
धड़कन में जो है छुपा वो राज़ खोलती हैं
उनकी इसी अदा ने दीवाना मुझे कर दिया है
सारे जहाँ से बेगाना देखो कर दिया है

बस मुझको दिल-ओ-जाँ से अब चाहते हैं वो, वो
बस मुझको दिल-ओ-जाँ से अब चाहते हैं वो, वो
और ये भी चाहते हैं कोई चाहता ना हो
और ये भी चाहते हैं कोई चाहता ना हो

चेहरा अपना देखते हैं आईने में वो, वो
चेहरा अपना देखते हैं आईने में वो, वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता ना हो
और ये भी माँगते हैं कोई माँगता ना हो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link