Ek Toh Aisa Ladka

एक तो ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
शाम-सवेरे आँख बिछाए
मेरा रस्ता तकती हो

एक तो ऐसा लड़का हो
जो मेरे नाम से सजता हो
शाम-सवेरे आँख बिछाए
मेरा रस्ता तकता हो

दिल में नयी धड़कन लिए
आए मेरे सामने
बहके हुए जज़्बात को
आगोश में थामने

सच मेरा सपना हो
ऐसा कोई अपना हो
चाहे मुझे जो रात-दिन, हो-ओ

एक तो ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
शाम-सवेरे आँख बिछाए
मेरा रस्ता तकती हो

भूलूँ ना मैं सारी उमर
इतना मुझे प्यार दे
हो, तन्हा मेरे अरमान को
चाहत का संसार दे

उसपे मैं मरता हूँ
इश्क़ उसी से करता हूँ
कैसे रहूँ मैं उसके बिन, हो-ओ

एक तो ऐसा लड़का हो
जो मेरे नाम से सजता हो
शाम-सवेरे आँख बिछाए
मेरा रस्ता तकता हो

एक तो ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
शाम-सवेरे आँख बिछाए
मेरा रस्ता तकती हो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link