Pyare Jo Ke Pyare Hai

प्यारे, जो के प्यारे हैं
प्यारे, प्यारे, प्यारे हैं
प्यारे, जो के प्यारे हैं
प्यारे, प्यारे, प्यारे हैं

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

नैन रतनारे हैं, सैन मतवारे हैं
बाल घुँघर वारे हैं, (कारे, अनयारे हैं)
नैन रतनारे हैं, सैन मतवारे हैं
बाल घुँघर वारे हैं, (कारे, अनयारे हैं)

पीरी (पगरी) वारे हैं
पीरे (पट वो) धारे हैं
हँस (चाल) वारे हैं
पुँज (माल) धारे हैं

प्यारे, जो के प्यारे हैं
प्यारे, प्यारे, प्यारे हैं

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

मुख पे मुरली धारे हैं, चितवन बरछी मारे हैं
वँशी वारे कारे हैं, (तो भी प्राणन प्यारे हैं)
मुख पे मुरली धारे हैं, चितवन बरछी मारे हैं
वँशी वारे कारे हैं, (तो भी प्राणन प्यारे हैं)

मोर (मुकुट) वारे हैं
कटी (काछनी) धारे हैं
कनक (लकुटिया) धारे हैं
कारी (काम री) वारे हैं

प्यारे, जो के प्यारे हैं
प्यारे, प्यारे, प्यारे हैं

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम

यशोदा दुलारे हैं, राधा के घरवारे हैं
किंकणी गुण गुँजारे हैं, (नुपूर झनकारे हैं)
यशोदा दुलारे हैं, राधा के घरवारे हैं
किंकणी गुण गुँजारे हैं, (नुपूर झनकारे हैं)

कारे (हैं पर) प्यारे हैं
शंभु (समाधि) बिसारे हैं
६४ (गुणगन) वारे हैं
निर्गुण (श्रुतिन) पुकारे हैं

पुत नहीं तारे हैं
कुपालु रखवारे हैं

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम, श्याम

वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम
वो ही मेरो श्याम



Credits
Writer(s): Roop Kumar Rathod, Sonali Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link