Teri Heera Jaise Saans

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-कृष्ण)

तेरी हीरा जैसी साँस
बातों में बीती जाए
तेरी हीरा जैसी साँस
बातों में बीती जाए

रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)

गंगा, यमुना खूब नहाया
गया ना मन का मैल
घर-धंधों में फँसा हुआ है
ज्यों कोल्हू का बैल

तेरे जीने की अभिलाषा...
तेरे जीने की अभिलाषा, बातों में बीती जाए

रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)

किया ना पौरुष आकर जग में
दिया ना कुछ भी दान
"तेरी-मेरी" करते-करते
निकल गया यह प्राण

जैसे पानी बीच बताशा...
जैसे पानी बीच बताशा, बातों में बीती जाए रे

रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)

पाप गठरिया सर पर लादे
रहा भटकता रोज़
प्रेम सहित, राधा, माधव का
किया का कुछ भी खोज

झूठा करता रहा तमाशा...
झूठा करता रहा तमाशा, बातों में बीती जाए रे

रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)

नस-नस में, प्रति रोम-रोम में
राम रमा है जान
प्रकृति बिंदु के कण-कण में भी
इसको तू पहचान

उससे मिलने की अभिलाषा...
उससे मिलने की अभिलाषा, बातों में बीती जाए रे

रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल
रे मन, "राधा-कृष्णा" बोल

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)

राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण
राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण

(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)
(राधा-राधा कृष्ण, राधा-राधा कृष्ण)



Credits
Writer(s): Roop Kumar Rathod, Sonali Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link